कैल देव क मंदर रजस्थन
संस, अमृतसर : मुलाजिमों की मांगों की प्राप्ति के लिए मंगलवार को मुलाजिमों ने पंजाब व यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट अमृतसर के कनवीनर गुरदीप सिंह बाजवा, जगदीश ठाकुर, अश्वनी अवस्थी की अगुआई में पंजाब सरकार का पुतला फूंका व कैप्टन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रैली को संबोधित करते हुए मनजिदर सिंह संधू, नरिदर सिंह व सुरजीत सिंह गोराया ने कहा कि कैप्टन सरकार मुलाजिमों व पेंशनरों के मसलों के प्रति गंभीर नहीं है। इसकी ताजा मिसाल छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बार बार बदली जा रही तिथि है। कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर बुरी तरह फेल साबित हुई है। इस मौके पर करमजीत केपी, लखविदर गिल, मंगल टांडा, सुच्चा सिंह, राजेश पराशर, अमन शर्मा, बलराज सिंह आदि मौजूद थे।