maco bank clerk recruitment
जालंधर रोड पर स्थित धालीवाल चौक निवासी 80 वर्षीय पूर्व कैप्टन जसवंत सिंह बावा का भतीजा हरमिदर सिंह बावा ने बताया कि उसके चाचा भारतीय नौ सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें शोक चक्र से सम्मानित किया गया था। मंगलवार की देर रात तबीयत खराब हो गई। अस्पताल ले जाने के लिए घर में कोई वाहन नहीं होने के चलते उसने 108 एंबुलेंस को फोन किया। बार-बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो उन्होंने कंट्रोल रूम पर भी पुलिस को सूचित किया। उनके इलाके में पत्रकारों ने भी 108 एबुंलेंस को बार बार फोन किया। डेढ़ घंटे बाद जब एबुलेंस पहुंची, तो उनके चाचा की मौत हो चुकी थी।