मेल फल्म क गद्द करने लगे कये कये dialogue
दीपावली के मौके विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री के बेटे डा. संदीप अग्निहोत्री ने शहर के बाजारों में जाकर दुकानदारों को त्योहार की बधाई दी। उन्होंने दुकानदारों की समस्याएं सुनते उनका समाधान निकालने का भी भरोसा दिया। डा. संदीप अग्निहोत्री ने दुकानदारों की मुश्किलें सुनते दीपावली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड नियमों की पालना यकीनी बनाई जाए। इस अवसर पर डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, थाना सिटी प्रभारी एसआइ जसवंत सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज विनोद कुमार के अलावा कश्मीर सिंह सिद्धू, एडवोकेट अमनदीप सूद, सोनू दोदे, संजीव कुंद्रा, अवतार सिंह तनेजा, डा. सुखदेव सिंह लौहका, मनोज अग्निहोत्री, रितिक अरोड़ा, यशपाल शर्मा, तरसेम शर्मा, डा. रमन गुप्ता उपस्थित थे।