mppeb recruitment 2016-17 group 2
रविवार सुबह लक्ष्मणझूला-धुमाकोट राजमार्ग पर दुगड्डा-सेंधीखाल के मध्य प्रात: करीब आठ बजे कोटद्वार से सवारियां लेकर जीएमओयू की एक बस भौन (नैनीडांडा) के लिए निकली। दुगड्डा से सेंधीखाल की ओर जाते हुए चौकीसैरा के समीप अचानक बस के ब्रेकफेल हो गए। बस चालक ग्राम मठाली निवासी राम ङ्क्षसह को जैसे ही ब्रेक फेल होने की भनक लगी, उन्होंने बस को काबू करने का प्रयास किए। इस बीच एक मोड़ पर विपरीत दिशा से एक मैक्स आती नजर आई। बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए राम सिंह ने बस चट्टान से टकरा दी। पहाड़ी से टकराने के बाद बस का चालक वाला हिस्सा दब गया और राम सिंह का पैर वहीं फंस गया।