मुख्य धर
गुरुवार को कुंभीचौड़ क्षेत्र के लोग बोतल में दूषित पानी भरकर तहसील परिसर में पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने जल संस्थान पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि कुंभीचौड़, नाथूपुर व विशनपुर क्षेत्र में सिद्धबली स्थित ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति की जाती है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति हो रही है। कई घरों में आने वाले पानी के साथ कीड़े भी निकल रहे हैं। पानी इतना गंदा है कि इसका उपयोग किसी भी कार्य में नहीं किया जा सकता। कहा कि स्वच्छ पानी के लिए उन्हें यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। उनका कहना था कि वे अपनी समस्या से कई बार जल संस्थान को भी अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचे। कहा कि यदि जल्द समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो स्थानीय लोग हाथों में खाली बर्तन लेकर सड़कों पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पपेंद्र सिंह बिष्ट, अनूप पंवार, वीरेंद्र सिंह रावत, सतीश चंद्र, मोहन सिंह रावत, प्रेम रौतेला आदि मौजूद रहे।