रेडम मबइल 4 कैमर वल
जिला सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लॉटरी के जरिये दुकानों का आवंटन किया गया। बड़कोट, धौंतरी, रातलधार और बर्निगाड में एक-एक ही आवेदन मिली। बड़कोट मदिरा दुकान का आंवटन भगत सिंह राणा, धौंतरी व रातलधार दुकान का आंवटन यशपाल पंवार तथा बर्निगाड कमलेश्वरी देवी, उत्तरकाशी की सौरभ राणा, भटवाड़ी फूल सिंह रावत, चिन्यालीसौड़ की तोतालाल, डुण्डा प्रदीप रावत के नाम आवंटित हुई। इस मौके पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ, डिप्टी कलेक्ट्रर चतर सिंह चौहान, आबकारी अधिकारी हरीश चन्द्र आर्य सहित अन्य मौजूद थे।