रयल म मबइल सर्वस सेंटर
बुधवार को खाद्य आपूर्ति कार्यालय में बैठक के दौरान कुशाल सिंह कोहली ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अब तक 35 हजार राशन कार्ड ऑनलाइन हो चुके हैं, जिसमें से मात्र 14 हजार लोग ही राशन ले रहे हैं। प्रत्येक उपभोक्ता को राशन वितरित हो इसके लिए डीलरों को गंभीरता से कार्य करना होगा। कहा कि क्षेत्र में कई डीलर बिना बॉयोमेट्रिक उपभोक्ताओं को राशन दे रहे हैं। डीलर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बिना बायोमेट्रिक किसी को भी राशन नहीं दिया जाएगा। कहा कि कई उपभोक्ताओं के फॉर्म में त्रुटियां मिली हैं, इन त्रुटियों को ठीक करने की प्रक्रिया चल रही है। मार्च माह तक उपभोक्ताओं का राशन कार्ड ऑनलाइन लिक करवाना आवश्यक है। कहा कि जून माह से उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे, इसकी मदद से उपभोक्ता देश के किसी भी राज्य से सस्ता गल्ला की दुकान से राशन ले सकते हैं। इस मौके पर खाद्य पूर्ति निरीक्षक करन क्षेत्री, राजेश कुमार, शारदा सिंह, अर्जुन राणा, सुरेंद्र सिंह तीरथ सिंह, कृष्णा कुमार, जीत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।