सहयक कक्ष अधकर कमे
संवाद सूत्र, फगवाड़ा : कोरोना वायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू के दौरान कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए सुखचैनआना साहिब गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी लगातार काम कर रही है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल के निर्देशों पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रोजाना जरुरतमंदों लोगों के घरों तक खाना पहुंचा रही है। एसजीपीसी सदस्य सरवण सिंह कुलार के नेतृत्व में सुखचैनआना साहिब गुरुद्वारा में रोजाना हजारों जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है। वहीं, समाजसेविका प्रितपाल कौर तुली भी इस सेवा में बढ़ चढ़कर योगदान दे रही है। सोमवार को प्रितपाल कौर तुली ने भगतपुरा क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को गुरुद्वारा साहिब का लंगर वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि वह प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करें। घरों से बाहर न निकले। प्रशासन हर तरह के पुख्ता प्रबंध कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें बार-बार अपने हाथ साबुन या सैनिटाइजर से साफ करने चाहिए। इस मौके समाजसेवी गुरदीप सिंह तुली, गुरमीत सिंह संधू, बाबा हरजीत सिंह, सतनाम सिंह अर्शी, परवीन कनौजिया, सिकंदर कनौजिया, सौरभ कनौजिया, सनी, गौरव भी उपस्थित थे।