सर वश रष ठ friendly film award र ज य
चरनजीत ढिल्लों, सुल्तानपुर लोधी : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए जनता ने भी साथ देना शुरू कर दिया है। स्थानीय बेबे नानकी अर्बन एस्टेट पुडा कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी को सील कर दिया। कुलबीर सिंह मिंटू ने बताया कि सामूहिक रूप से एकमत होकर फैसला लिया। डॉ. सुखविंदर सिंह, सचिव निर्मल सिंह, जरनैल सिंह खिंडा, जगजीत सिंह सतपाल सिंह बाऊ कुलबीर सिंह मोमी मिंटू इत्यादि ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी की पुडा कॉलोनी में प्रवेश का रास्ता बंद कर दिया है। फैसला इसलिए लिया कि कॉलोनी में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके और कोरोना अंदर न आ सके। पोस्टर लगाए जा रहे हैं और उन पर लिखा जा रहा है कि कोई भी इन रास्ते को पार न करे। सभी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।