व ज फ meaning
बैंक यूनियन के पदाधिकारी सुरेश भाटिया, रवि राजदान, किशोर सरीन, राकेश बजाज, राजबीर सिंह, सुरिदर शर्मा, बलराम सिंह, लज्जा कुमारी, रमेश ठाकुर, दीपक कुमार, एसएस ढींगरा, संजीव अरोड़ा, मंजीत सिंह ने बताया कि सरकार ने यदि बैंकों का निजीकरण किया तो बैंक यूनियन पुन: हड़ताल करने पर विवश हो जाएगा। जिला व्यापार मंडल के सीनियर उपाध्यक्ष सुरिदर जैन ने बताया कि व्यापारियों को अधिकतर समस्या क्लीयरिग की आई है। इस हड़ताल से पेमेंट का आदान प्रदान प्रभावित हुआ है।