www.recruitment.itbpolice.nic.in sub inspector
15 अप्रैल से शुरू होने वाले गेहूं के सीजन के लिए अनाज मंडियों में सारे जरूरी इंतजाम करने से अलावा बारदाने, ट्रांसपोर्टेशन, लेबर व स्टोरेट आदि के सारे अगले प्रबंध कर लिए जाएं। कर्फ्यू के बावजूद गेहूं की निविघर््न खरीद व मंडीकरण को यकीनी बनाया जाए। इस मौके पर दीप्ति उप्पल ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सारे कदम उठाए गए व लोगों को उनके घरों तक जरूरी वस्तुएं की सप्लाई की जा रही है। इससे अलावा गरीबों व जरूरतमंदों की भी सहायता के लिए प्राथमिक कदम उठाएं गए है। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार जिले में गेहूं की खरीद व मंडीकरण के सुचारु प्रबंध यकीनी बनाए जाए। इस मौके पर एडीसी राहुल चाबा, सहायक कमिश्नर डा. शिखा भगत, ओएसडी करनवीर सिंह, जीओ जीज के जिला मुखी कर्नल कुलजिंदर सिंह, तहसील हैड भुलत्थ कर्नल केएस संधू, तहसील हेड कपूरथला कैप्टन गुरदीप सिंह व अन्य उपस्थित थे।