bmrcl recruitment 2018 for iti
विकास खंड एरवाकटरा की ग्राम पंचायत बहबा के मजरा चंहैया जाटवान में मंगलवार रात युवक बॉबी की डेंगू से सैफई अस्पताल में मौत हो गई थी। गुरुवार दोपहर एरवाकटरा सीएचसी अधीक्षक डॉ. मोहित कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने दिवंगत के गांव पहुंचकर लोगों की जांच की। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चंहैया जाटवान व बहबा में 72 लोगों की मलेरिया व तीन लोगों की डेंगू जांच की गई। इसके अलावा विभाग की टीम ने कोविड-19 की 108 लोगों की जांच की गई। बहबा ग्राम पंचायत में डेंगू के कारण लगभग 12 लोग बाहर अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। टीम ने घरों में रखे पानी को हटवाया व वहां पर दवा का छिड़काव किया। इस मौके पर डॉ मोहित यादव, डॉ भीम बौद्ध, प्राची दुबे, एसपी सिंह, अतीकुररमान आदि लोग मौजूद रहे।