bsf gd constable 2020 recruitment

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में संत जोसेफ शक्तिनगर की अनघा पटेरी ने 696 अंकों के साथ 122वीं रैंक प्राप्त प्राप्त कर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अनघा की मां भी विद्यालय की शिक्षिका रही हैं। 500 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में आदित्य तिवारी, अपेक्षा ठाकुर, छात्रा सुष्मिता पात्रा, मेधाश्री, अभिनव साहू, प्रियांशू, नोधी गोस्वामी एवं आंचल का नाम शामिल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अभिभावकों से संपर्क कर छात्रों को बधाई दी है। उधर डीएवी बीना की छात्रा श्वेता ने नीट की परीक्षा में 673 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आल इंडिया जनरल रैंक में 1036वां स्थान एवं बालिका श्रेणी में 663 वां स्थान श्वेता को मिला है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एके सिंह ने शुभकामनाएं दीं।