canara bank pgdf po recruitment

उधवा (साहिबगंज) : मोहनपुर गांव में शनिवार को राधानगर पुलिस ने अवैध शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब को नष्ट कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनपुर में महुआ देसी शराब बनाई जाती है। इसपर थाना प्रभारी प्रयाग दास पुलिस वल के साथ शनिवार सुबह सवा पांच बजे से सवा सात बजे तक पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इसमें महुआ शराब बनाने व बेचने वाले निपेन साह, गौर बागती, आनंद साह, अनिल साह के घरों में छापेमारी की गई। निपेन शाह के घर से करीब 220 लीटर महुआ जावा एवं करीब 30 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया। 220 लीटर महुआ जावा व डिब्बों को नष्ट किया गया। छापेमारी की भनक लगते ही सभी अवैध शराब बनाने वाले घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि दुबारा से ऐसा ही शिकायत मिली तो पुलिस दोषियों को नहीं बख्शेगी।

बैंक कर्मी सहित मिले 12 नए संक्रमित

योजनाओं की जांच में पाई गई अनियमितता

चलंत चिकित्सा दल ने की बच्चों की स्वास्थ्य जा

बीडीओ के सामने दो पक्षों में मारपीट पर जांच म

मुजफ्फरपुर में कोरोना क्वारंटाइन सेंटर के नाम

विकास दुबे मुठभेड़: न्यायालय ने जांच आयोग के

कदाचारमुक्त रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा

भाकियू कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर भाजप

महिला सशक्तिकरण का सशक्त हस्ताक्षर हैं कनक चक

20 रिपोर्ट आई निगेटिव, भेजे गए 18 सैंपल

जमदाहा पहुंची मेडिकल टीम, जांच कर बच्चों को द

पुलिस ने चलाया वाहन जांच, कई का कटा चलान

शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार

नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवक्ता क

वित्तीय अनियमितता मामले में कुचायकोट सीडीपीओ

बधोली में लगाया निश्शुल्क जांच शिविर

रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी से डरे बॉय

अवैध शराब सहित महिला गिरफ्तार

एंबुलेंस से शराब की तस्करी

ज्वाइंट इट्रेंस में विद्यार्थियों ने भी लहराय