canara bank pgdf po recruitment
उधवा (साहिबगंज) : मोहनपुर गांव में शनिवार को राधानगर पुलिस ने अवैध शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब को नष्ट कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनपुर में महुआ देसी शराब बनाई जाती है। इसपर थाना प्रभारी प्रयाग दास पुलिस वल के साथ शनिवार सुबह सवा पांच बजे से सवा सात बजे तक पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इसमें महुआ शराब बनाने व बेचने वाले निपेन साह, गौर बागती, आनंद साह, अनिल साह के घरों में छापेमारी की गई। निपेन शाह के घर से करीब 220 लीटर महुआ जावा एवं करीब 30 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया। 220 लीटर महुआ जावा व डिब्बों को नष्ट किया गया। छापेमारी की भनक लगते ही सभी अवैध शराब बनाने वाले घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि दुबारा से ऐसा ही शिकायत मिली तो पुलिस दोषियों को नहीं बख्शेगी।