dfccil recruitment 2019
साहिबगंज : जीआरपी पुलिस ने रविवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी साहिबगंज कियूल पैसेंजर ट्रेन से 190 पाउच देसी शराब जब्त की। शराब सीट के नीचे छिपा कर रखी गई थी। जीआरपी के एसआइ राम दयाल राम ने बताया कि सुबह 7:30 बजे साहिबगंज कियूल पैसेंजर खुलने के लिए तैयार थी। इसी दौरान गश्ती के दौरान ट्रेन के डिब्बे में सीट के नीचे संदिग्ध अवस्था दो बोरी पड़ी पाई गई। जब जवानों ने बोरी की जांच पड़ताल की तो उसमें देसी शराब की पाउच बरामद मिली। बल ने फौरन जीआरपी में सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही बोरी को जब्त कर जीआरपी थाना लाया गया। बताया जाता है कि शराब को साहिबगंज से बिहार ले जाने की साजिश की जा रही थी। मौके पर दारोगा प्रसाद ठाकुर, नंदलाल राम, दिवाकर चौधरी, सुनील कुमार कुशवाहा आदि मौजूद थे। वही दोपहर 3:20 में आरपीएफ ने भी साहिबगंज के प्लेटफार्म नंबर तीन से अवैध शराब की 165 पाउच जब्त की जो दो बोरी में थी। आरपीएफ के एसआइ एसके सुमन ने बताया कि दोपहर में गश्ती ड्यूटी के दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन पर संदिग्ध अवस्था में दो बोरी पड़ी थी। बल को बोरियो पर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर कोई उसे अपना नहीं बताया। इसके बाद उसे आरपीएफ ऑफिस लाया गया। खोलने पर 165 देसी शराब की पाउच पाई गई। शराब को साहिबगंज से बिहार ले जाने की साजिश की जा रही थी। मौके पर एसके गांगुली, एके रजक, चंदन कुमार राम आदि मौजूद थे।