दल्ल हंस न्यूज़
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पाजा ने कहा कि 'कन्याश्री प्लस' एक बहुआयामी योजना है। इसका मकसद न केवल किशोरियों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के अवसर पैदा करने का भी प्रयास करती है। महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग ने गुरुवार को 'किशोर कार्यक्त्रम और बाल विवाह के खिलाफ जिला कार्य योजना सम्मेलन' का आयोजन किया। इस दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सिनी इंडिया, चाइल्डलाइन, क्त्राई जैसी विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों और यूनिसेफ की राज्य इकाई के सदस्यों ने किशोरों के सशक्तीकरण के मुद्दे पर चर्चा की।