हसब रब्ब जल लल्ल नथ डउनलड
दरअसल, 25 मई 2013 को दक्षिण छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर सुकमा जिले के झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला किया और कांग्रेस के तत्कालिक अध्यक्ष नंदकुमार पटेल समेत काग्रेस के शीर्ष नेताओं और सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थीं. इसकी जांच के लिए 28 मई 2013 को जांच आयोग गठन किया गया. इस आयोग का गठन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में गठित की गई. प्रशांत कुमार मिश्रा वर्तमान में आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश है. इसके साथ केंद्र सरकार ने इस मामले को एनआईए से भी जांच करवाई गई. इसपर कांग्रेस ने कई बार सवाल उठाए लेकिन इसकी रिपोर्ट आजतक सार्वजनिक नहीं हुई है. वहीं 2018 में जब राज्य की सत्ता में कांग्रेस आई तब सरकार ने एसआईटी गठन किया. लेकिन एसआईटी भी पुराने जांच रिपोर्ट एनआईए से लेने में सफल नहीं हुई तब कांग्रेस ने केन्द्र सरकार आरोप लगाया गया था.