kvs nalgonda recruitment 2020
एआर कोआपरेटिव रामकिकर द्विवेदी ने बताया कि साधन सहकारी समिति लिमिटेड मेंहनगर के प्रभारी सचिव भरत यादव के खिलाफ लगे गंभीर आरोप की जांच के लिए कमेटी गठित की गई। जांच आख्या में पाया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में गेहूं क्रय केंद्र पर फूलचंद नाम के किसान से दो किलो प्रति क्विटल की दर से गेहूं खरीद में कटौती की गई है, जो नियम विरुद्ध है। जांच अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 और 2021 में उर्वरक व्यवसाय होने वाली आय की दी गई सूचना भ्रामक एवं गलत पाई गई। जांच के समय वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 की कैशबुक जांच अधिकारियों को नहीं दिखाया गया। बाउचर की फाइल भी जांच के लिए प्रस्तुत नहीं की गई। समिति के उर्वरक व्यवसाय के लिए अमानत लेकर व्यवसाय करने संबंधी कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखाया गया। जांच में दी गई सूचना एवं जांच आख्या से स्पष्ट होता है कि विभाग को गलत सूचना देकर सहकारी समिति अधिनियम एवं नियमावली का उल्लंघन किया है। समिति के हानि में होते हुए भी बिना विभागीय अनुमति के अपना और चौकीदार का वेतन लिया गया और समिति को घाटे में डाल दिया गया। वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-17 में दो मदों में व्यय दिखाकर कुल पांच लाख, 62 हजार, 297 रुपये का सरकारी राजस्व का गबन कर लिया। जांच अधिकारियों के समक्ष इसका प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत नहीं किया गया। ऐसा करने के समिति के धन का गबन किया गया।