ntpc job recruitment 2015

साहिबगंज : अप राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में बुधवार की रात गश्ती ड्यूटी के दौरान जीआरपी ने 180 बोतल देसी शराब जब्त की है। रेल थाना प्रभारी रामदयाल राय ने बताया कि बुधवार की रात 10 बजे राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में नियमित गश्ती ड्यूटी के दौरान पिछे से चौथे डिब्बे के बैटरी बॉक्स में एक थैला में बंद तकरीबन 180 बोतल देसी शराब रखी गई थी। गुप्त सूचना पर उसे जब्त कर जीआरपी थाना लाया गया। जांच के दौरान किसी भी पैसेंजर ने उसपर दावा नहीं किया। एक बोतल शराब 300 एमएल की है जिसकी कीमत 40 रुपये है। वही टोटल 180 बोतल शराब की कीमत 7200 रुपये है। जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उचित पावती के तहत उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया। मौके पर हरिश्चंद्र, आतिश कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।