ओम भगवन
सुशांत केस में सीबीआई जांच पर मुहर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त 2020 को बड़ा फैसला सुनाया और इस केस की की जांच सीबीआई से करवाने का आदेश दिया और महाराष्ट्र सरकार सीबीआी को सहयोग करे। महाराष्ट्र सरकार तमाम जांच संबंधित दस्तावेज में मदद करे। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा है कि वह भविष्य में सुशांत केस से संबंधित मामले को अपने हाथों में ले। कोर्ट ने ये भी कहा सीबीआई न सिर्फ पटना के एफआईआर मामले की जांच के लिए सक्षम है बल्कि आगे भी कोई केस दर्ज होता है इस मामले में तो वह सीबीआई देखेगी। इस फैसले की भी तारीफ भी विदेश तक में हुई। ये निर्भया के बाद 2020 का सबसे चर्चित केस था।