पद्मवत शबर मंत्र
हरदोई : अधिक भू-गर्भ जल दोहन के मामले में चिह्नित विकास खंड शाहाबाद एनआरएम (नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट) में पिछड़ता दिखाई दे रहा है। अधिक जल दोहन वाले विकास खंडों में शाहबाद को चयनित किया गया है। केंद्र सरकार ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में खासकर जल संरक्षण के कार्याें पर विशेष जोर दिया है और मनरेगा मद से होने वाले कार्यों में ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देते हुए 60 फीसद कार्य शामिल किए जाने को कहा है, जबकि अभी तक 40 फीसद ही कार्य शुरू हो पाए हैं।